
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थानका 56वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
लखनऊ संवाददाता अमित चावला
विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के 56वीं वर्षगाठ के अवसर पर, संस्थान ने मंगलवार को अपना 56वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस तीथि को भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस के जन्म जयन्ती भी है। इस अवसर पर निःशुल्क ओ.पी.डी., ओ0टी0 तथा रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जॉच भी रोगीयों को प्रदान की गयी।
इस अवसर पर संस्थान ने अपना 38वाँ वार्षिक सतत् चिकित्सा शिक्षा पर एक गोष्ठीं का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 100 से ज्यादा वरिष्ठ चिकित्सक एवं चिकित्सा के परास्तानक छात्रों नें भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन व प्रशिक्षु उपचारिकाओं के वैदिक मन्त्रोंच्चारण से हुआ। संस्थान के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों व मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि हमें सतत् ज्ञान का विकास व चिकित्सा क्षेत्र में हो रही नवीनतम उन्नति की जानकारी की आवश्यकता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि व्यावसायिक शैक्षिक विकास के लिए जीवन पर्यन्त सीखने की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह कहा कि रोगियों की अधिक देखभाल और समर्पण के साथ सेवा निरंतर विस्तार से संवर्धित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी.एन. सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व डीसीजीआई, भारत सरकार ने अपने संबोधन में समाज के निचले स्तर के लोगो के उन्नयन में स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा किये गये कार्यो एवं प्रयासो पर चर्चा की .
स्वागतीय उद्बोधन में अस्पताल के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि अस्पताल ने अपनी शुरूआत 1970 मे भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस के जन्म जयन्ती के अवसर पर किया था तभी से प्रत्येक वर्ष आज का दिन समपर्ण दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज 50 वर्षो बाद हम अपने पुराने कर्मचारीयो के समपर्ण को याद कर रहे है और उन्हें तहेदिल से अभार प्रकट कर रहे है। उन्होंने जोर देते हुये बताया कि स्वामी जी के उद्देश्यों का अनुशरण करते हुये इस संस्थान को बढते रहना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के अस्पताल अधीक्षक एवं नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 देबाशीष शाहा ने अस्पताल के वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
समारोह में मुख्य अतिथि असीम अरुण, मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उ. प्र. सरकार ने कहा स्वामी विवेकानन्द जी की उपदेशो से प्रेरणा से काफी प्रेरित है। उन्होने गरीब मरीजो के किफायती इलाज में अनुकरणीय योगदान के लिए अस्पताल प्रबन्ध की सराहना की। साथ ही साथ डी0एन0बी0 एव नर्सिग छात्राओँ को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराये जाने के लिए सराहना की।
विभिन्न खेल-कूद स्पर्धाओं के लिए पुरस्कारों का वितरण भी हुआ जिसमें सस्थान के चिकित्सकों, उपचारिकाएं व कर्मचारियों ने भाग लिया था। विजयी खिलाडियों की सूची संस्थान के वार्षिक खेल के आयोजन सचिव ड़ॉ विशाल कुमार सिंह ने सुनाई। सर्वश्रेष्ठ खिलाडी महिला विनस सिंह, सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पुरूष सुशांत पाल को दिया गया। वही क्रिकेट के फाइनल में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अखिल मुखर्जी को दिया गया तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडी महिला (नर्सिग) वैशाली गौतम को दिया गया।
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, लखनऊ के कार्यकारणी समिति के उपसचिव डॉ0 ( प्रो.) विक्रम सिंह ने सधन्यवाद ज्ञापन दिया।