
विवेकानंद हॉस्पिटल में निशुल्क गैस्ट्रो स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन 24 फरवरी तक
लखनऊ संवाददाता अमित चावला
विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा अपने 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ एवं आसपास के मरीजों के लिए एक निःशुल्क गेस्ट्रो स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन दिन शुक्रवार 21 फरवरी से सोमवार, 24 फरवरी, 2025 तक सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक डीलक्स ओ.पी.डी. में किया जा रहा है। जिससे लखनऊ एवं आसपास की जनता को अपने मौजूदा स्वास्थ्य की जानकारी इस क्लीनिक के माध्यम से प्राप्त हो सकें। इस क्लीनिक में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में 34 से अधिक वर्षों के अनुभव रखने वाले कोलकाता के जाने-माने प्रसिद्ध डा0 सुजीत कुमार मजूमदार, एमडी मेडिसिन, फेलोशिप (अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), पीजी (एपीडी) बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएसए), पीजी (आईबीएस-गैस्ट्रो), जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएसए) उदर रोग से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श एवं परीक्षण दिया गया।
इस निःशुल्क गेस्ट्रो क्लिनिक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बीमारियों जैसे सीएलडी, एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस, आईबीडी (सीडी एंड आइयूसी) आईबीएस, फैटी लिवर, रिफ्लेक्स डिजीज, गैस्ट्रोपोरेसिस, क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस एवं सोरोसिस आफ लिवर का इलाज किया जा रहा है।
इस गेस्ट्रो स्पेशलिटी क्लीनिक में दिनांक 21 फरवरी को 15 एवं 22 फरवरी को 13 कुल 28 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया।
यह निःशुल्क शिविर कल 23 फरवरी एवं सोमवार 24 फरवरी सोमवार भी आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत के त्याग और सेवा के राष्ट्रीय आदर्श की घोषणा की ताकि सभी समस्याओं का समाधान हो सके। इस आदर्श वाक्य को व्यावहारिक रूप से लागू करने के लिए जरूरतमंद लोगो को रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान किया जा रहा है जिससे लखनऊ व आसपास के मरीज गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय परामर्श ले सके तथा जरूरतमंद मरीजो को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।