
Uncategorized
तेलीबट में महादेव और मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओं ने की पूजा
हिरदागढ़। ग्राम पंचायत तेलीबट के गाथापेड़ा मोहल्ले में स्थित मंदिर में महादेव एवं मां दुर्गा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई। पंडित बृज मोहन व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ प्रतिष्ठा संपन्न कराई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हुए और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। आयोजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया। पूरे गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।