
Uncategorized
टीम संडे का सुकून फिर करेगा बड़ी पहल, 23 फरवरी को भव्य आयोजन
भोपाल: सामाजिक कार्यों में अग्रणी टीम संडे का सुकून एक और अहम पहल करने जा रही है। यह पहल क्या होगी, इसका खुलासा 23 फरवरी को होने वाले विशेष कार्यक्रम में किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में कलेक्टर बालागुरु, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक प्रवीन सिंह अठयाच, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र जैन, निगम आयुक्त सागर राजकुमार खत्री और सीहोर एसडीएम तन्यम वर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे।
कार्यक्रम भोपाल नाका स्थित होटल ब्लू स्टार में सुबह 11 बजे होगा। वरिष्ठ लोगों का सम्मान करना ही टीम संडे का सुकून का दर्शन है, और इसी सोच के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस बार कौन-सी नई पहल से समाज को प्रेरित किया जाएगा।