E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
समाधान ऑनलाइन के प्रकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने किया प्रधान पाठक को निलंबित
इसी प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी
खरगोन/ कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन के प्रकरण के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दौड़वा संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय पछाया के प्रधान पाठक श्री अनोखीलाल पटेल (सहायक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कानुडे (तत्कालीन डीपीसी) के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव आयुक्त इंदौर संभाग को भेजा गया था। जिस पर आयुक्त इंदौर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।