
सीहोर में विश्व हिन्दू परिषद की प्रबुद्ध जन गोष्ठी सम्पन्न
समाजसेवी अखिलेश राय ने दिया 21 लाख का सहयोग
धीरज साहू/सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद् मध्य भारत प्रांत द्वारा “भविष्य का भारत और हमारी भूमिका” विषय पर प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन स्थानीय क्रीसेंट वाटर पार्क में संपन्न हुआ।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिन्दू समाज को वर्तमान चुनौतियों, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति और रोजगार के अवसरों पर गंभीरता से विचार करना होगा।
इस अवसर पर सीहोर के समाजसेवी अखिलेश राय ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले विशिष्ट अतिथि गृह के लिए 21 लाख रुपये का योगदान दिया। उनके इस सहयोग के लिए विहिप द्वारा उन्हें परिजनों सहित गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश राय ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शन किया है।
इस अवसर पर विहिप प्रांत अध्यक्ष किशनलाल शर्मा, प्रांत मंत्री राजेश जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह पंवार, प्रांत संगठन मंत्री सुनील शर्मा, सह प्रांत मंत्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, उद्योगपति, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।