
संत श्री गाडगे जी महाराज का जन्मोत्सव 23 फरवरी को मनाया जायेगा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/अखिल भारतीय मालवीय रजक धोबी समाज युवा संगठन सनावद के तत्वावधान विगत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत श्री गाडगे जी महाराज के जन्म जयंती का आयोजन 23 फ़रवरी रखा गया है जिसमें महाराज जी जन्म जयंती के अवसर कई प्रकार के आयोजन नगर मे होने जा रहे हैं जिसे लेकर समाज का युवा संगठन काफी उत्साहित है समाज के अध्यक्ष मुकेश मौखले ने बताया कि इस भव्य आयोजन मे आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या समाजजन उपस्थित रहेगे संत गाडगे जी महाराज की भव्य शोभायात्रा भी नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी और समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, ओर विधायक सचिन बिरला,नपा अध्यक्ष सुनीता इन्दर बिरला और पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी विशेष अतिथि रहेगे और समाज के वरिष्ठ जन विशेष अतिथि के रूप सम्मलित होगे