संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित होगी लेखन प्रतियोगिता*
सनावद निप्र – संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर जी महाराज विगत वर्ष 18 फरवरी 2024 को इस संसार को छोड़कर समाधिस्थ हुए थे*। नमिता जैन एवं स्वीटी जैन खंडवा ने जानकारी देते हुए बताया की महामुनिराज का प्रथम स्मृति दिवस तिथि अनुसार 6 फरवरी को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
गुरुदेव का केवल मानव ही नहीं प्रत्येक प्राणी मात्र के प्रति करुणा और वात्सल्य भाव रहा है।उनका संपूर्ण जीवन जन-जन के लिए अनुकरणीय है।इसीलिए गुरुदेव के जीवन को चारित्र के रुप में हमें जानना चाहिए।
अतः इसी भावना को लेकर *अंतराष्ट्रीय दिंगबर जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच खण्डवा जोन* द्वारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे l उक्त जानकारी देते हुए सनावद मंच के मीडिया प्रभारी सन्मति काका एवं मीडिया प्रमुख आशीष जी जैन लोनारा ने बताया कि लेखन प्रतियोगिता में 15 वर्ष से अधिक के लिए
500 शब्द में आचार्य श्री के सम्पूर्ण जीवन को लिखा होना चाहिए , जिसमें गुरुदेव के बचपन से समाधि तक उल्लेख आना चाहिए. 6 फरवरी तक अधिक से अधिक लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने लेखन को मंच के माध्यम से प्रदर्शित करें
प्रतियोगिता के आयोजन क़ो लेकर मंच अध्यक्ष समीर जी जैन मंडलेश्वर एवं सचिव सन्मति जैन बालसमुद मनोज जैन ,यतीश जैन,अंकित जैन, संदेश जैन,ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी झोन समाज्जन से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने का अनुरोध किया,, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीना जैन पंधाना एवं महिला प्रकोष्ठ सचिव रितु जैन चंडीगढ़ प्रियंका नितिन जैन, प्रियंका पानपंचोलिया,नुपुर जैन, प्रियंका मुंशी ने प्रतियोगिता क़ो सफल बनाने की अपील सभी से की l