
सीमेंट व्यापारी के यहां 60 लाख का सामान चोरी, 16 लाख नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी
रेहटी में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया, जहाँ चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेबरातों के साथ ही लाखों रुपए नकद भी चुरा ले गये। घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। आरंभिक जानकारी सामने आ रही है कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ललित सिसोदिया रेहटी के बड़े व्यापारी हैं और उनकी सरिया व सीमेंट अन्य सामान्य की दुकान है । उनके घर से लाखों रुपए का सोना और जेवरात चोरी किए गए हैं। बताया गया है कि एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ललित परिवार सहित गए हुए थे । इसी दौरान घर में चोरी हो गई है। आरंभिक जानकारी सामने आ रही है कि लगभग 60 साठ रुपए का सामान घर से चोरी हुआ है। चोरी की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और तत्काल चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है और चोरी गया सामान भी बरामद कर सकती है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला का कहना है कि जैसे ही पुलिस को चोरी की वारदात का पता चला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
एसडीओपी रवि शर्मा का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल का अवलोकन किया है। पुलिस चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।