
Mandla News:युवा कांग्रेस मंडला द्वारा चौपाटी के सामने धरना प्रदर्शन
नशा नहीं रोजगार दीजिये
सुधीर हरदहा / मंडला महामहिम राज्यपाल महोदय भोपाल एवं कलेक्टर मंडला के नाम दिया ज्ञापन मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के धार्मिक और पवित्र मान्यताओं वाले शहरों को पवित्र नगरी घोषित किया है, अपितु सरकार की मंशानुसार प्रशासन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रहा है। शहर के हर गली, मोहल्लों में खुलेआम शराब बेची जा रही है। सरकारी तंत्र से सोंठ गाँठ कर शराब तस्करी एवं बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि युवा वर्ग शिक्षित बेरोजगार होकर नशे का आदि हो रहा है जिससे अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार रोजगार के नये अवसर देने की बजाय नशे के कारोबार में अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रही है।मण्डला सहिंत प्रदेश के सभी शहरों में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु बड़ी कार्ययोजना तैयार कर जल्द ही युवा वर्ग को नौकरी देने के प्रयास किए जायेंगे।मंडला जिले के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़े महानगरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। लगातार हो रहे पलायन को रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए। केन्द्र सरकार की रोजगार उन्मूलक योजना मनरेगा को विस्तारीकरण कर हर गरीब तबके को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने कार्ययोजना बनाई जाये।मण्डला जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में गर्मी की शुरुआत के पहले पेय जल आपूर्ति एवं नल जल योजना से जोड़कर पानी की किल्लत एवं समस्या से 100 प्रतिशत मुक्ति दिलाई जाये। सरकार की पानी से जुडी सभी योजनाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन किया जाये।मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मण्डला नगर पालिका द्वारा बढ़ाये गए जलकर की राशि 150/- रूपये प्रतिमाह को घटाकर पुनः 100/- रूपये प्रतिमाह किया जाये या जन आपूर्ति का समय निर्धारित कर आपूर्ति को बढाया जाये।मण्डला जिले के बिछिया विकासखण्ड के मोतीनाला चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के द्वारा ट्रकों से की जा रही अवैध वसूली को तत्काल बंद किया जाये।मण्डला शहर के चारों ओर स्थित माँ नर्मदा जी के जीर्णोध्दार घार्टी को तत्काल सुधार कर जनता एवं माँ नर्मदा भक्तों के लिए उपयुक्त बनाए जाने का मास्टर प्लान तैयार किया जाये। महामहिम राज्यपाल महोदय जी से अनुरोध है कि उपरोक्त विषयों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही एवं दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें।