
जय सेवालाल, बंजारा युवा संघ पंधाना ब्लॉक एवं खालवा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन खारकला में किया गया
ईश्वर राठोर की रिपोर्ट खालवा
जिसमें सर्व सहमति से संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की 286 सी जयंती को विशाल रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, बंजारा युवा संघ के ब्लॉक प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लाक के समस्त पदाधिकारी वरिष्ठ जनों ने सभी मिलकर निर्णय लिया गया कि इस बार बंजारा युवा संघ द्वारा ब्लॉक स्तरीय संत सेवालाल महाराज जयंती का आयोजन खालवा ब्लॉक में किया जाएगा , एवं पंधाना ब्लॉक के ग्राम सुतारखेड़ा से संत सेवालाल महाराज जी का रथ निकलेगा साथ ही साथ उसके पीछे पूरी बाइक रैली के माध्यम से शोभा यात्रा खालव अनाज मंडी तक जाएगी जिसमें दोनों ब्लॉक सामूहिक रूप से संत सेवालाल महाराज की जयंती मनाएंगे, बैठक में खालवा ब्लॉक की कार्यकारिणी में श्री अमरजीत पवार ( खार)को ब्लॉक महामंत्री, श्री दुर्गेश चौहान (सालियाखेड़ा) को ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्री राम राठौड( मोहनिया भाम)को मंत्री, श्री लेखराम चौहान (ढकोचि) को ब्लॉक कोषाध्यक्ष, के दायित्व पर ब्लॉक प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष में सबकी सहमति से नियुक्त किया, दोनों ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजान ने इस बार सेवालाल जयंती को भव्य रूप से मनाएंगे और अधिक से अधिक लोग आने के लिए सबको हवन भी किया गया,