भारत संवाद न्यूज लाइव

फतेहपुर, भारत संवाद । फतेहपुर जिले के खागा रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण दो मालगाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिससे गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए।
कैसे हुआ हादसा?:
यह दुर्घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास रेलवे के व्यावसायिक कॉरिडोर में हुई। बताया जा रहा है कि डीएफसीसीआईएल पर सिग्नल न मिलने की वजह से एक मालगाड़ी पहले से ही ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान दूसरी मालगाड़ी तेज रफ्तार में आई और पीछे से उसमें टकरा गई।
चालक गंभीर रूप से घायल: >>
इस हादसे में एक मालगाड़ी का चालक बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया।
रेल यातायात बाधित-
हादसे की वजह से अप लाइन पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे कर्मचारी गार्ड डिब्बे और इंजन को पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं।
रेलवे प्रशासन कर रहा जांच :-
रेलवे प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है और दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की जा रही है।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!