
एसआरएमयू में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “अनुभूति” का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ. संवाददाता अमित चावला
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुभूति-2025’ का उत्साह और उमंग के साथ गुरुवार से शुभारंभ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं पद्मश्री सम्मानित आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर एचसी वर्मा, विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल,प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार आरुषी आग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो.विकास मिश्रा,रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दल समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल द्वारा रचित विश्वविद्यालय का कुलगीत के गायन से हुई। कार्यक्रम के पहले दिन संस्कृति और उमंग के संगम में संगीत, नृत्य और प्रतिभा का मंच सजा।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन एसआरएमसीइएम कालेज के प्रिंसिपल डॉ. बॉबी लियोल, कालेज निदेशक भावेश सिंह चौहान, एसआरएमयू से प्रोफेसर बी.एम. दीक्षित, डॉ. अकांक्षा निगम, अनुभूति-2025 फेस्ट प्रभारी डॉ. वीना सिंह, डॉ. विनीत गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रमों की शुरुआत एक्सप्रेशन क्लब के ‘सेवेन डेडली सिंस’ के मंचन से हुई। जिसमें कलाकारों ने मानव जीवन के सात महापापों का मंचन किया। तत्पश्चात ‘अवसर 2025’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफ़ेसर एचसी वर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टि से समाझाया कि प्रकृति भेदभाव नहीं करती है इसीलिए हमें प्राकृतिक वातावरण में रहने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित कई अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों से भी मुखावित हुए और उनके सवालों का जवाब देकर जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके बाद के कार्यक्रमों में ऑन स्टेज ‘पिच फेस्ट’ व अपनी पाठशाला के नन्हें कलाकारों द्वारा कव्वाली का गायन एवं मंचन किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों से संवाद करते हुए प्रसिद्ध आरजे प्रतीक ने गुरुकुल और आध्यात्म से जुड़ी जानकारी साझा की। इसके बाद ‘बीट दी बीट(बीटीबी) डांस क्लब’ के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें वेस्टर्न और क्लासिकल दोनों शामिल था।
ऑफ स्टेज कार्यक्रमों में पहले दिन अनुभूति-2025 के अंतर्गत निबंध लेखन, पोएट्री, एक्सटेम्पोर, विवेका-2025 के अंतर्गत रूबिक्स क्यूब, बुद्धि, रोबोरेस, रोबो सॉसर, हैकेथोंन, लेजर लाइट-शो समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। वहीँ अवसर-2025 के अंतर्गत बिजनेस कानक्लेव, साइबर अवेयरनेस वर्कशॉप और फिजिक्स इन डेली लाइफ के कार्यक्रम आयोजित किये गए।
प्रथम दिन की प्रस्तुतियों के आये परिणाम में ऑन स्टेज में ‘पिच फेस्ट’ में फ्लो गार्ड, ‘बीट दी बीट(बीटीबी) डांस क्लब की टीम से क्लासिकल टच डांस की टीम और नाटक टीम से डायमंड तथा ऑफ स्टेज में निबंध लेखन में मोनिका यादव, एक्सटेम्पोर में आर्यन यादव, पोएट्री में प्रज्ञा ने बाजी मारी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन कमेटी इंचार्ज अंजली सिंह, समीक्षा पाण्डेय, डॉ. विपिन श्रीवास्तव, डॉ. शशांक सिंह, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. अमित कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, अनुपम पाल, प्रगति सिंह, डॉ. अंदलीब जेहरा, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. विमलेश सिंह, रोहित सिंह, डॉ. पंकज ढींगरा, डॉ. प्रवीन श्रीवास्तवा, लक्ष्मी सिंह, डॉ.आफिया बानों, डॉ. शिल्पा शुक्ला समेत एसआरएमयू के सभी संस्थानों के डीन, डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।