Uncategorized

एस .सी .जैन कंस्ट्रक्शन ठेकेदार का भ्रष्टाचार का कमाल

289,69 लाख की लागत से कलवाना से इटावा जदीद तक चार किलोमीटर लम्बी डामर सड़क 5 साल की गारंटी वाली सड़क 6 माह में ही उखाड़ने लग गई है

रेहटी-{बलराम सिसोदिया) केंद्र कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री स्वच्छ छवि प्रदेश में नहीं देश भर में अपनी पहचान रखने वाले शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री रहे थे जब बुधनी विधानसभा क्षेत्र में गांव से गांव को एवं नगर से जोड़ने के लिए सड़क की सौगात दी गई उन्होंने विकास कार्य के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी परंतु ठेकेदार द्वारा सड़कों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया जो आज पूरी सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है और बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं और कई ठेकेदार के द्वारा सड़क में घटिया निर्माण कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया गया लोक निर्माण विभाग ने कलवाना से इटावा जदीद तक डामर निर्माण कराया था मगर 5 साल की गारंटी वाली सड़क 6 महीने मैं सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगे हैं जिसकी लंबाई 4 किलोमीटर है और उसकी लागत पीडब्ल्यूडी के द्वारा 289,69 लाख रुपए की लागत से एस.सी. जैन कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई गई लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते इस सड़क के पूरे भ्रष्टाचार में पीडब्ल्यूडी विभाग भी जमकर अपने जेब भरने में लगा हुआ है इस भ्रष्टाचार के खेल में इंजीनियर की भी कहीं ना कहीं मिली भगत उजागर होती दिखाई दे रही है और जमकर अपना कमीशन लिया गया है जब सड़क बनती है तो इंजीनियर उसको पास करता है मगर यहां तो आंख मीचकर इंजीनियर ने सड़क को पास कर दिया गया

 

5 साल की गारंटी वाली 6 महीने में खस्ताहाल

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक डामर की सड़क चमचमाती दिखाई देगी, लेकिन जैसे पास जाओगे तो विभाग के कारनामा की सच्चाई सामने आ जाएगी. लोक निर्माण विभाग की इस प्रकार की निर्माण कार्य पर सवाल उठना लाजमी है. आखिर करोड़ की सड़क जो 5 साल की गारंटी के साथ बनाया जाता है, वह 6 महीने में कैसे उखड़ जाती है. सड़क की 6 महीने की हाल देखकर नहीं लगता है कि एक साल भी टिक पाएगी.

 

  लापरवाही के कारण सड़क की हुई दुर्दशा

बता दें कि सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग पर अब सवाल उठने लगे हैं. सड़क की दुर्दशा को लेकर आस पास के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सड़क की ये दुर्दशा हो गई है, जिस सड़क को पांच साल तक चलना था, वह सड़क महज 6 महीने में उखड़ने लगी है ऐसे में जिम्मेदार सरकारी पैसे को पानी में बहाने का काम कर रहे हैं. और अपना जेब भर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!