
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
एनटीपीसी खरगोन में बालिका सशक्तिकरण अभियान- शीतकालीन कार्यशाला 2025 का आयोजन
सनावद/ सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान- शीतकालीन 5 दिवसीय कार्यशाला का समापन, हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुुआ।
एनटीपीसी का एक प्रमुख कार्यक्रम, बालिका सशक्तिकरण मिशन, एनटीपीसी खरगोन में आयोजित हुआ। इस बार आसपास के गांवों में स्थित 04 विभिन्न सरकारी मध्य विद्यालयों से कुल 37 छात्रों ने भाग लिया।
बिंदी इंटरनेशनल को विभिन्न स्कूलों में जाकर 5 दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए नियुक्त किया गया था।
खेड़ी पूर्व-माध्यमिक शाला में आयोजित समापन समारोह में जीईएम कार्यशाला के दौरान बच्चों द्वारा सीखी गई विभिन्न सीखों का मंचन शामिल था।
एनटीपीसी खरगोन में शीतकालीन कार्यशाला न केवल रचनात्मकता से भरी मनोरंजक गतिविधियों से भरी हुई थी, बल्कि एक समावेशी और समान समाज को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर देती थी।