
छात्राएं सोशल मीडिया से दूर रहें*, न्यायाधीश श्वेता गोयल
छात्रावास में लगा साक्षरता शिविर*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बड़वाह/तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह द्वारा शासकीय सीनियर नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।जहा पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तथा तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुश्री श्वेता गोयल उपस्थित रही। शिविर में 10 वी और 12 वी की छात्राओं से उनकी पढाई, उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। छात्रावास का निरीक्षण किया, छात्राओं को मिलने वाली समस्त सुविधाओ के बारे में जाना।
न्यायाधीश गोयल ने छात्राओं को बताया कि वह वॉट्सएप, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक से दूर रहे। कोई भी आपका अपना ही क्यों ना हो आपके साथ में गलत व्यवहार करता है, जो आपको अच्छा नहीं लगता है तो उस बात का आप विरोध करें, गांव से आने वाली छात्राएं अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखें, हेल्पलाइन नंबर याद रखें, नेट का उपयोग करते समय गलत साइड का उपयोग ना करे।
यदि छात्रावास में या बाहर आपको कोई भी परेशान करे या आपकी कोई समस्या हो तो आप पैरालीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं।आपकी पूरी मदद की जाएगी। शिविर में पैरालीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा, अंजली कर्मा, प्राची सोनी, नाजिर प्रदीप पाराशर छात्रावास की अधीक्षक राजेश्वरी उपस्थित रही।