
बसंत पंचमी पर कई जगहों पर हुआ सामुहिक विवाह का आयोजन
बेड़िया / बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में रविवार को वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया गया। विधायक सचिन बिरला एवं सांसद प्रतिनिधि जय पाटील ने ग्राम डूडगांव,कानापुर, कातोरा,मोगांवा,भूलगांव और बड़ूद में आयोजित सामूहिक विवाह समारोहों में भाग लिया और नव वर-वधू को सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक नव वर-वधू को शासन की ओर से 49 हजार रु के चेक प्रदान किए। विधायक ने ग्राम कातोरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु देने की घोषणा की। विधायक और सांसद प्रतिनिधि ने सामाजिक विवाह समितियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बदलते समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।8
इससे धन और समय की काफी बचत होती है। विधायक ने सभी समाजों से सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम डूडगांव में 17,कानापुर में 9,कातोरा में 15, मोगांवा में 3, भूलगांव में 7 और बड़ूद में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद, कुसुम बिर्ला,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,नरेंद्रसिंह पंवार,पंकज बिरला,गोविंद बिरला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।