
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
भगवान बाहुबली का 22 वा प्रतिष्ठापना महोत्सव व निर्माण लाड़ू 15फ़रवरी को चढ़ाया जायेगा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद:-सनावद से 3 किलोमीटर दूर स्तिथ परम पूज्य वात्सल्य वारिधी पंचम पट्टाधीश सनावद नगर गौरव आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के आशीर्वाद से निर्मित हुवे दि.जैन श्री क्षैत्र सिद्धाचल पोदनपुरम में भगवान बाहुबली का 22 वा प्रतिष्ठापना महोत्सव एवम भगवान बाहुबली को निर्वाण लाड़ू 15 फरवरी शनिवार को चढ़ाया जायेगा। सन्मति जैन काका ने बताया की जिसके अंतर्गत सुबह 9.15 बजे भगवान बाहुबली का चरणाअभिषेक महाशांति धारा एवं 9.30 बजे भगवान बाहुबली का महापूजन पश्चात 9.45 बजे निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा। वारिश जैन संदीप जैन विशाल सोनू जैन ने सभी समाजजनों से समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह है किया है।