Uncategorized

बालिका को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी पब्लिक

मोहित नाहर की रिपोर्ट

नरसिंहगढ़ में एक फरवरी को नाबालिग बालिका के अज्ञात आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के बाद शुक्रवार रात हुई उसकी दुखद मृत्यु से नगर के नागरिकों में दुःख और आक्रोश बढ़ गया है नगरवासियो ने रविवार को नगर बंद का आह्वान किया इस गम्भीर विषय पर नगरबंद में सभी सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों राजनैतिक संगठनों ने समर्थन दिया शनिवार को बालिका के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया समूहों में नगर बंद को लेकर संदेश भेजे गए और इन्ही संदेशों के माध्यम से रविवार सुबह 10: 30 बजे नगर की स्थानीय रामीबाई धर्मशाला में नगर के नागरिकों इकट्ठा होना शुरू हुआ और नगर के सामाजिक, व्यापारी, एवम राजनेतिक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और कहा बेटी चाहे जिसकी भी हो ऐसी दरिंदगी करने वाले दरिंदो को फांसी से कम कोई सजा नही होनी चाहिए इस सभा में एक बड़ा विषय निकल कर आया कि नगर में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब, गांजा स्मैक, नशे की गोलियां, नशे के इंजेक्शन जो नगर की युवा पीढ़ी को नशेड़ी बना रही है बर्बाद कर रही है और नशे की चीजे युवाओं को आसानी से उपलब्ध केसे हो रही है तो फिर पुलिस के मुखबिर एवं खुफिया तंत्र को यह सब केसे पता नही है या फिर यह सब कुछ मोन सहमति से चल रहा हे नगर में लगे हुए सीसी टीवी केमरो का विषय आया तो चला इस विषय में भी नगर में केमरे अधिकतम बंद ही रहते है कुछ चालू है तो उनमें एक से दो दिन की फुटेज ही उपलब्ध रहती है जिससे किसी भी प्रकरण या अपराध में पुलिस को कोई सहायता नही मिलती इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने दिवंगत बालिका की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की वहीं इस गम्भीर विषय पर करणी सेना ने पृथक से आवेदन दे कर अगले48 घंटो में दुष्कर्म के अपराधियों को पकड़ने की मांग की है बलात्कारीयो के न पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है व्यापारी बंधुओ ने दुःख की इस घड़ी में कहा हम पूर्ण रूप से समाज के निर्णय के साथ ही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!