
आशा दिवस समारोह पर बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला।
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के तत्वाधान में छित्तूपुर, बीएचयू स्थित एक विद्यालय में आशा दिवस समारोह के अवसर पर “कैरियर गाईडेंस एव मोटिवेशन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि छित्तूपुर के पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पटेल रहे। इस अवसर पर संगठन प्रमुख सिस्टर फ्रांसिस्का कुजुर ने बताया कि संगठन द्वारा आज आशा दिवस समारोह के आयोजन के माध्यम से बच्चों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार को लेकर एक कार्यशाला चलाया जा रहा है। हमारी संगठन द्वारा गरीब एवं कमजोर तबके के बच्चों को निशुल्क कोचिंग द्वारा शिक्षित किया जाता है। कार्यशाला में छित्तुपुर, सीर सहित अन्य क्षेत्रों के तकरीबन एक सौ पचास बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम मे पार्षद प्रतिनिधि पटेल ने बच्चों के कैरियर गाइडेंस के बारे एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप में पार्षद पति महेंद्र पटेल, फ्रांसिस्का कुजुर (एनडीडब्लूएम), राहुल यादव, अर्पित तिवारी, विक्रम कुमार, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, महिमा कुमारी, गरिमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।