
यूफोरियल यूथ सोसाइटी ने किया डायलिसिस मरीजों को सुपर न्यूट्रीशन किट वितरण
लखनऊ संवाददाता अमित चावला
यूफोरियल यूथ सोसाइटी के तत्वावधान में,लखनऊ के चरक हॉस्पिटल में एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें सोसाइटी की उपाध्यक्ष मेहदिया रिजवी के जन्मदिन के अवसर पर डायलिसिस मरीजों को सुपर न्यूट्रीशन किट वितरित की गई। यह पहल डायलिसिस से गुजर रहे मरीजों को बेहतर पोषण देने के लिए की गई, जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके। इस कार्यक्रम में सोसाइटी की अद्भुत पहल को अस्पताल के डॉक्टरों और मरीजों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।
कार्यक्रम में सोसाइटी की लखनऊ ब्रांच की अध्यक्ष नामिका मौर्या भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस सामाजिक कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इस तरह के आयोजनों में भाग लें और समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दें।
इसके अलावा, सोसाइटी ने केजीएमयू के ब्लड सेंटर शताब्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की। इस शिविर ने समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया और एकजुटता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम मे संस्था के अन्य सदस्य सर्वेश सिंह, रेहान रिज़वी, अली ज़हीर, सादिक जी, हसन रज़ा, शुभम कुमार, साहिल कुमार, रमेश कुमार, दीपक मौर्य, ज़ीशान जी, हसन जी, डॉ अहसान, सायेद राशिद,वाजिद जी, शामिल रहे|
मेहदिया रिजवीऔर नामिका मौर्या ने जिम्मेदारी का पालन करते हुए इस आयोजन का नेतृत्व किया। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा तत्पर रहें और ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनें।
यह पहल न केवल चिकित्सा सहायता में मददगार साबित हुई, बल्कि समाज में सहानुभूति, सहयोग और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।