
Uncategorized
उधार के पैसे मांगने पर पीटा
बहेड़ी। उधार के दस हज़ार रुपए मांगने पर कुछ लोगों ने पिता पुत्रो को मारा पीटा। पीड़ित ने पुलिस ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मोहल्ला मदार नगर के मो0 कमर पुत्र यामीन शाह का कहना है कि उसके पिता के राजू पर 10 हज़ार रुपए उधार आ रहे थे जब उसके पिता ने उससे पैसे मांगे तब राजू फईम शुएब औऱ शानू को साथ ले आया और उन सब लोगों ने उसे व उसके पिता और भाईयों को मारा। घटना की तहरीर पुलिस में दी गई है।