
अवधनामा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में संस्थापक स्व वक़ार रिज़वी की याद में आज सआदत गंज स्थित कर्बला दियानत उद्दौला में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप में राजकीय तकमीमुलत्तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तरफ से डॉ अब्दुल क़वी के नेतृत्व में यूनानी चिकित्स्कों द्वारा मरीज़ों को मुफ़्त दवाएं दी गयी इसी के साथ मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. असद अब्बास द्वारा विशेष रूप से गरीब मरीज़ों की जाँच की गयी डॉ. अहमद हुसैन चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ शाहनवाज़ जनरल फिजिशियन डॉ. कमर जाफरी ने होमियोपैथी चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया इसी के साथ हिजामा के विशेषज्ञ डॉ शफीना डॉ हसन बाकिर डेंटिस्ट डॉ तहसीन रज़ा आदि ने जाँच कर दवाएं और सलाह दी इस अवसर पर वफ़ा अब्बास शहर क़ाज़ी मौलाना अबुल इरफ़ान फिरंगीमहली डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी पूर्व विधायक रेहान नईम, मोहम्मद एबाद मेहदी हसन बबलू पार्षद लईक आगा आदि ने विशेषरूप से पहुंचकर चिकित्स्कों और सहयोगियों की प्रशन्सा की ट्रस्ट की चेयरपरसन तक़्दीस फातिमा ने कैंप की कामयाबी के लिए सभी चिकित्स्कों, मेहमानों और स्थानीय नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।