
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के दौरान खोदी हुई सड़कों की अभी तक नहीं हुई मरम्मत
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद :- नगर के वार्ड क्रमांक 17 में पिछले दिनों सीवरेज टिटमेंट प्लांट की पाइपलाइन डाली गई । संबंधित ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन डाल दी गई है लेकिन खुदी हुई सड़क के मरम्मत नहीं की गई । जिसके चलते वार्ड के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक परेशानी कैपिटल कॉलोनी व माली कॉलोनी में आ रही जहां पर छोटे बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं स्थानीय रहवासी निलेश मालाकार, रघुराम माली, राजा कुरेशी, गौरव जोशी, दिनेश कछावे, ने जल्द से जल्द नगर पालिका से उखड़ी हुई सड़कों के मरम्मत की मांग की है ।
स्थानीय पार्षद दुर्गा सुनील माली ने बताया कि कुछ जगह पर सीवरेज प्लांट का कार्य बाकी रह गया है जल्द से जल्द उस कार्य को पूर्ण कर कायाकल्प के अंतर्गत संपूर्ण सड़क का निर्माण कराया जाएगा । वार्ड क्रमांक 17 के चार से अधिक सड़को के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है जिनका कार्य कुछ दिनों में प्रारंभ होने वाला है ।