
राष्ट्रीय युवा दिवस अतंर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सनावद में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर में श्री मान मोहम्मद असलम दहलवी साहब न्यायाधीश महोदय द्वारा युवा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया और कहा कि यह युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की स्मृति में मनाया जाता हे स्वामी जी ने कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. किसी की निंदा ना करे मदद का हाथ बढ़ाए जितना अधिक संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी विवेकानंद जी ने सदैव युवाओं के लिए कभी हार ना मानना कि प्रेरणा दी हे आप सभी स्वामी विवेकानंद जी के विचार सद्गुण लेकर चले निश्चित ही आपका भाग्य उदय होगा शिविर में न्यायालय खंड पीठ सदस्य रविन्द्र अंबिया महाविद्यालय स्टाफ से प्रिंसिपल श्री प्रख्यलय जी लोकेश भगत्या, पूजा बिरला, गोपाल प्रजापत, मौजूद थे