Uncategorized

रामकृष्ण मठ में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।

लखनऊ.संवाददाता अमित चावला

 

 

स्वामी विवेकानन्दजी की 162वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस आज रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ के सभागार में मनाई गयी जिसमें बडी संख्या में अनेक स्कूलो के छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रातः रिजर्व पुलिस लाइन से स्वामी विवेकानन्द अस्पताल होते हुए श्री रामकृष्ण मठ तक विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द की शोभायात्रा निकाली।
वर्ष 1985 में, भारत सरकार ने स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन 12 जनवरी को ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित किया है। तब से रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के सभी केंद्र विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस अवसर को मनाते आ रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मन्त्रोंचार के साथ दीप प्रज्जवलन रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, लखनऊ के संन्यासियों द्वारा किया गया। उद्घाटन गीत रामकृष्ण मठ, लखनऊ के स्वामी इष्टकृपानन्द व अन्य द्वारा गाया गया।

विवेकानन्द युवा संघ, लखनऊ के समर नाथ निगम के नेतृत्व में स्वामी जी का स्वदेश मंत्र तथा अमृत मंत्र का पाठ समवेत स्वर में किया गया। इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के शिक्षा कार्यान्वयनकर्ता श्री हरि ओम राय, ने स्वागतीय भाषण दिया। गदाधर अभ्युदय प्रकल्प (जी.ए.पी.) के सदस्य ओम प्रकाश द्वारा (स्वामी विवेकानन्द द्वारा रचित) एक कविता का पाठ हुआ तथा मंच पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन रामकृष्ण मठ, लखनऊ के अध्यक्ष, श्रीमत् स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में चयनित युवा प्रतिभागियों जिसमें विवेकानन्द युवा केन्द्र के सिदार्थ सिंह, सौरभ शर्मा, समरनाथ निगम तथा टेक्नो इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेस, लखनऊ के आयुष श्रीवास्तव द्वारा संक्षिप्त भाषण और पाठ का किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि श्री राजेश वर्मा द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के साथ-साथ भारत माता की सेवा, करुणा स्नेह तथा क्षमा के साथ मानवता के अस्तित्व का सम्मान करने के लिए स्वामी विवेकानन्द की सलाह का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि लेटे हुए हनुमानजी मंदिर, लखनऊ के समग्र विचारक एवं अध्यक्ष डा0 विवेक तांगरी द्वारा श्रोताओं को ’राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व’ पर युवाओं को सम्बोधित किया तथा उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने चरित्र के निर्माण के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो सफल जीवन प्राप्त करने के लिए लंबा रास्ता तय करे।

कार्यक्रम में रामकृष्ण मठ के स्वामी रमाधीशानन्द द्वारा ’राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व पर युवाओं को सम्बोधित किया तथा उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने चरित्र के निर्माण के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

अध्यक्षीय भाषण रामकृष्ण मठ, लखनऊ के अध्यक्ष, स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज द्वारा दिया गया, उन्होंने कहा कि युवावों को जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता तथा दूसरों के प्रति सेवा की भावना रखनी चाहिए। जैसा कि स्वामी जी के गीत ’’बनो और बनाओ’’।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को अपने आप में विश्वास (श्रद्धा) विकसित करने का आशीर्वाद दिया, और कहा कि ‘‘मांसपेशिया लोहे की तरह व मानदंड स्टील की तरह“ बनाए।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं में अध्यात्मिक साहित्य एवं स्वामी विवेकानन्दजी की फोटो एवं भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।

Amit Kumar chawla

अमित कुमार चावला भारत संवाद न्यूज़ के लखनऊ के संवाददाता हैं. अमित कुमार चावला वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. अमित कुमार चावला पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!