E-PaperUncategorized

राखड़ से भरे डंपरो का कहर जारी ग्राम बड़गांव हुआ भीषण हादसा बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल 

घायल को किया खरगोन रैफर 

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/बेड़िया थाना के ग्राम बड़गांव मे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें अंधगति से चल रहे राखड के डंपर ने एक बाईक सवार को टक्कर मार कर इस भीषण हादसे को अंजाम दिया राखंड के डंपर वालों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अपनी क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले डंपर अपनी अंध गति को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं जिसके चलते आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं

जय सिंगाजी नाम के डंफऱ और बाईक सवार बीच इतना भीषण हादसा हुआ कि बाईक सवार कमलपिता पूना जी निहाल 26 वर्ष निवासी डालिया खेड़ी की मौके पर ही दम तोड़ दिया 

वही उसके साथी ग्राम टोकलाय के कान्हा पिता सरवन उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया है 

पुलिस ने डंफऱ जप्त कर प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी हैं वही ड्राइवर घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है

हाल ही मे शुक्रवार को रात्रि आठ बजे के लगभग सनावद थाने के सामने एक डंपर RJ47GB9837 टर्न लेते समय साइट मे खड़ी कार MP09DF4153 से टकरा गया

ऐसे कई मामले हैं डंपर वालो के  जिसे कहीं ना कहीं प्रशासन नजरंदाज कर रहा है क्यु कर रहे हैं य़ह तो वहीं बता सकते हैं जो हैं किन्तु एक बात तो साफ है कि डंपर मालिक और चालक दोनों मजे मे है 

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!