
राखड़ से भरे डंपरो का कहर जारी ग्राम बड़गांव हुआ भीषण हादसा बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल
घायल को किया खरगोन रैफर
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/बेड़िया थाना के ग्राम बड़गांव मे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें अंधगति से चल रहे राखड के डंपर ने एक बाईक सवार को टक्कर मार कर इस भीषण हादसे को अंजाम दिया राखंड के डंपर वालों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अपनी क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले डंपर अपनी अंध गति को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं जिसके चलते आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं
जय सिंगाजी नाम के डंफऱ और बाईक सवार बीच इतना भीषण हादसा हुआ कि बाईक सवार कमलपिता पूना जी निहाल 26 वर्ष निवासी डालिया खेड़ी की मौके पर ही दम तोड़ दिया
वही उसके साथी ग्राम टोकलाय के कान्हा पिता सरवन उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया है
पुलिस ने डंफऱ जप्त कर प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी हैं वही ड्राइवर घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है
हाल ही मे शुक्रवार को रात्रि आठ बजे के लगभग सनावद थाने के सामने एक डंपर RJ47GB9837 टर्न लेते समय साइट मे खड़ी कार MP09DF4153 से टकरा गया
ऐसे कई मामले हैं डंपर वालो के जिसे कहीं ना कहीं प्रशासन नजरंदाज कर रहा है क्यु कर रहे हैं य़ह तो वहीं बता सकते हैं जो हैं किन्तु एक बात तो साफ है कि डंपर मालिक और चालक दोनों मजे मे है