Uncategorized

पीथमपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज: पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा; युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, दो झुलसे

पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ा। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने पीथमपुर के गुडलक चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। जिससे हाईवे पर करीब 7 किलोमीटर तक वाहन फंसे हैं।

इससे पहले पीथमपुर में ही एक अन्य जगह पर प्रदर्शन के दौरान राजकुमार रघुवंशी नाम के युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पास ही में खड़ा राजू पटेल नाम का शख्स भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पीथमपुर में मुख्य धरना प्रदर्शन महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किया जा रहा है। जिसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन शामिल हैं। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है।

इसके अलावा सांवरिया मंदिर, अकोलिया चौराहा, बरदरी चौराहा, छत्रछाया गेट, आजाद चौराहा, गुडलक चौराहा, एबी रोड पर मनाल होटल के सामने स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश, पुलिस ने रोका बुधवार रात को भोपाल के यूनियन कार्बाइड से करीब 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनर में भरकर पीथमपुर भेजा गया था। जिसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाया जाना है। कचरे को यहां नष्ट करने का विरोध कर रहे लोगों ने रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश की, पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है।

विरोध प्रदर्शन के 6 बड़े अपडेट

 

1. एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। दूसरा उसकी चपेट में आया। अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

2. प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

3. पीथमपुर में महिलाएं अपनी चूड़ियां उतारकर इकट्ठा कर रही हैं। इन्हें जनप्रतिनिधियों को भेजेंगी।

4. याचिकाकर्ता वकील बाबूलाल नागर ने कचरे के दुष्प्रभाव पर मुख्यमंत्री को बहस करने की चुनौती दी।

5. विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं।

6. पुलिस ने गुडलक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!