
मकर संक्रांति पर गो पूजन का आयोजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बेड़िया / हर्ष और उल्लास के महापर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को समीपवर्ती ग्राम मर्दाना में राजा मोरध्वज गौशाला में गौ पूजन का आयोजन किया गया। विधायक सचिन बिरला एवं अतिथियों द्वारा गौशाला की गायों का पूजन किया गया और गायों को गुड़ तथा खली खिलाई गई। विधायक ने गौशाला का निरीक्षण भी किया।
ग्राम मर्दाना में मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाजसेवी हेमंत मंडलोई ने विधायक सचिन बिरला को मिठाई से तौला और नन्नूराम वर्मा द्वारा श्रीफलों से तौल कर तुलादान किया गया।इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि
दिनेश साद,दिनेश मंडलोई, डॉ.दीपक मंडलोई, किशोरसिंह मंडलोई,दीपक मंडलोई, शोभासिंह मंडलोई, यशवंत मंडलोई,शेरूजी चौधरी,कड़वाजी वर्मा, गिरधारी वर्मा,देवाराम मंडलोई,रवींद्र चौधरी,भरत वर्मा,सुरेश छलोत्रा,रमेश मंडलोई, डॉ.राकेश करोड़ा, राकेश छलोत्रा आदि उपस्थित थे।