
लखनऊ .लोकभारती इंटर कॉलेज ,गीतापल्ल, आलमबाग, लखनऊ में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले सुबह 7:00 बजे विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली जो की गीतापल्ली कॉलोनी में जय हिंद नारे लगाते हुए विभिन्न भागों से गुजरते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। प्रातः 9:00 बजे प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्यl ने कहा कि आज हमारा देश 76वा* गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह वह महान दिवस है जब हमारे देश में संविधान लागू हुआ और लोकतंत्र की स्थापना हुई। आज हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानाचार्यl ने कहा कि गणतंत्र दिवस उन शहीदों को भी याद करने का दिवस है जिनके बलिदान से हम आज सुरक्षित हैं। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. देशभक्ति के गीतों की धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय निदेशक नमन दीक्षित ने कहा कि विद्यालय का सदा यह प्रयास रहता है कि हमारा विद्यार्थी एक श्रेष्ठ नागरिक बने। और इसके लिए विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है। कार्यक्रम में पार्षद सुधीर मिश्रा बबलू,विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।