
घर घर खिचड़ी अभियान उत्तरैणी और महाकुम्भ के लिए जनजागरण
देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, कल्याणपुर, लखनऊ द्वारा ‘देवभूमि के लोक रंग उत्सव’ और उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरैणी एवं महाकुंभ के लिए ‘घर-घर खिचड़ी अभियान’ के तहत आज देवभूमि के सदस्यों ने माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खरर्खवाल जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उत्तराखंड समाज से श्री हरीश चंद पंत,अध्यक्ष उत्तराखंड महापरिषद श्री भरत सिंह बिष्ट, महासचिव और देवभूमि के श्री मदन सिंह बिष्ट, श्री पूरन चंद जोशी, श्रीमती मंजू पाडलिया जी श्रीमती हेमा बिष्ट जी श्रीमती शोभा रावत जी और श्रीमती सीता नेगी श्रीमती हेमा ढोंढियाल ने उन्हें नववर्ष की मंगलकामनाएँ और पुष्पगुच्छ भेँट किया और ‘घर-घर खिचड़ी अभियान’ से जुड़ने का आग्रह किया। माननीय महापौर जी ने इस अभियान के लिए खिचड़ी प्रदान की। और महाकुम्भ के लिए जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए सनातन परम्पराओ और मूल्यों से समाज को जुड़ने का अनुरोध किया।
माननीय महापौर ने इस अभियान में अपना समर्थन देते हुए खिचड़ी भेंट की और महाकुंभ के लिए जनजागरण अभियान को प्रोत्साहित करते हुए सभी से सनातन परंपराओं और मूल्यों से जुड़ने एवं महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 12 जनवरी 2025 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।
देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खरर्खवाल जी का उनके सहयोग, समर्थन, और योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।