
बेटी को जो दे पहचान* *वही माता पिता हे महान* न्यायाधीश श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब
बालिका दिवस सप्ताह अतंर्गत विधिक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया रेवा गुर्जर बाल निकेतन सनावद में
सनावद/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के आदेश अनुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जिसमें न्यायाधीश श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब द्वारा बालिकाओं को पास्को एक्ट, बालिकाओं के क़ानूनी अधिकार, गुड टच बेड टच, के बारे में बताया और कहा कि महिलाओ के लिए बालिकाओं के लिए 1098 जैसी टोल फ्री नंबर है आप उस पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
हमारी विधिक सेवा प्राधिकरण का भी टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके निशुल्क कानूनी परामर्श शिकायत दर्ज कर सकते हे बढ़ते बालिकाओं के अपराध के बारे में बताया और कहा आज कल आप सोशियल मीडिया पर देखते हैं हे जहां पर अनजान लोगों से जान पहचान चैट वीडियो कॉल पर बाते होती हैं ऐसे आपराधिक व्यक्तियों से दूर रहे आपको धोखा देकर गलत काम कर सकते हैं ऐसे लोगों से बचे सोशियल मीडिया जितना अच्छा हे उतना खतरनाक भी हे
आप रोज पेपर में देखते होंगे आए दिन महिलाओ के साथ बालिकाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं आपके साथ गलत कर सकते हे सतर्क रहे बेटी होना गर्व की बात होती हे बेटी कई पीढ़ियां बढ़ाती हे बेटी माता पिता समाज का सम्मान हे बेटी महान है अपने माता पिता की सुने माता पिता बच्चों सदैव अच्छा ही चाहते हे खूब पढ़े और अपने परिवार का नाम रोशन करे
शिविर में पेरा लीगल वोलेंटियर रविन्द्र अंबिया संदीप बैसवार न्यायालय से नाजिर संतोष खन्ना जी
विद्यालय स्टाप से प्रिंसिपल गायत्री बिरला, ब्रजेश चाचरिया मोनिका व्यास मौजूद थे