
बेड़ियाँ में विधायक सचिन बिरला ओर जनप्रतिनिधियों ने कई जगहों पर किया ध्वजारोहण
बेड़िया/ भारतीय लोकतंत्र के 76वें महापर्व “गणतंत्र दिवस” के अवसर पर समीपस्थ ग्राम डूडगांव में झंडा चौक,कृषि उपज मंडी,उपतहसील कार्यालय,प्रभात कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में विधायक सचिन बिरला और जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र ध्वज फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर विधायक कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और प्रत्येक भारतवासी को न्याय,स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला था। हम सब संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करें और राष्ट्र की प्रगति में योगदान करें। विधायक ने संविधान निर्माण में बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान पंकज बिरला,दिलीप पटेल,गोविंद बिरला, रजनीश कानूनगो, संजय पाठक,अंतिम सावनेर,ओमप्रकाश राठौड़,धीरेन्द्र जैन, भगवान सोलंकी, मयाचंद भमोरिया, प्रेमलाल पटेल,बेनीराम पटल्या,तिलोकचंद भाटिया,राकेश छलोत्रा, सुरेंद्र शुक्ला,सुरेंद्र सोनी, हर्षदीप नामदेव, बेनीराम भायड़िया सहित बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित थे।