Uncategorized

19- जनवरी- दिन रविवार को मलवाथर में- आयोजित होगा परतेती परिवार महासभा

मोहगांव- आपको बता दें कि आदीवासी बहुल्य जिला मंडला के विकास खंड मोहगांव की-ग्राम (तालुका) मलवाथर विकास खंड मोहगांव तहसील घुघरी जिला मंडला अन्तर्गत दादा तिरूमाल कमलसिंह परतेती जी के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में पहली बार 19-01-2025दिन -रविवार समय प्रातः 11.00बजे से परतेती परिवार महासभा सम्मेलन मलवाथर में आयोजित किया जा रहा है।
इस परतेती परिवार महासभा सम्मेलन में- मलवाथर सिलपुरी-ज्वेदाह- कुटरर्ई- झुरगीपोडी- गोपागी- भाडीटोला- इलाही- मसूरघुघरी- सलैया मोहगांव- कुंडों पानी- खुडिया- डुडमपोडी- निधानी- साजपानी- पीपर पानी- ग्लूखोह- इत्यादि गांवों के सगापाडी परिवार जनो की उपस्थिति रहेगा।
परतेती परिवार महासभा सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य या दर्शन यह है कि गोडी संस्कृति व परिवारिक उत्तरदायित्व को एकरूपता के साथ कैसे संरक्षित किया जाए- परिवार कुटूम्ब में नेग सेग- देवाधामी- तथा कबिलाई गण व्यवस्था का पालन कैसे करें तमाम सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक व गोडी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाऐ रखने के लिए परतेती परिवार महासभा सम्मेलन आयोजित किया गया है।
अतः परतेती सगा सग्गुम कुटुम्ब बिडार- में शेरमिया- कुटमाईस- पदृति पूर्ण रूप से लागू कर परिवार एवं समाज के अस्तित्व को बचाने का संकल्प लिया जायेगा- यही एक उद्देश्य परतेंती परिवार महासभा का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!