E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

विहिप ओर बजरंग दल के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद / विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निमाड़ क्षेत्र के संत शिरोमणि और हनुमानजी के परम भक्त संतश्री सियाराम बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार की रात्रि नगर के मोरटक्का चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए और सियाराम बाबा के चित्र

पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री गुरुसिंघ सभा सनावद के अध्यक्ष पृथ्वीपालसिंह कपूर ने संत सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सनावद नगर के मोरटक्का चौराहे का नामकरण संत सियाराम बाबा चौराहा करने की मांग की। कपूर ने कहा कि सियाराम बाबा एक महान संत थे।उन्होंने अपनी सादगी और सरलता से भक्ति की प्रेरणा अपने भक्तों की दी। महंत सुरेंद्र गिरीजी महाराज ने सियाराम बाबा को एक महान विभूति बताते हुए कहा कि ऐसे संत दुर्लभ होते हैं। समाजसेवी कमल बिर्ला ने अपने शब्द सुमन अर्पित करते हुए कहा सियाराम बाबा के महाप्रयाण से नर्मदा के तट सूने हो गए। यह बड़े गौरव का विषय है कि संत सियाराम बाबा जैसे महान संत ने हम निमाड़ क्षेत्रवासियों को अपने सान्निध्य से धन्य किया है। समाजसेवी गौतम विद्यार्थी ने कहा कि संत सियाराम बाबा ने अत्यंत सरल उपदेश देते हुए कहा है कि मानव के कर्म ही उसका आशीर्वाद है। इसलिए सदैव सत्कर्म की ओर प्रवृत्त रहो। युवा समाजसेवी प्रभात पंडित ने शास्त्रों का उद्धरण देते हुए सियाराम बाबा की महिमा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विहिप के जितेंद्र राठौड़ ने कहा कि संत सियाराम बाबा जैसे दुर्लभ संत सौभाग्य से मिलते हैं। बाबा के भक्त संपूर्ण भारत वर्ष से उनके दर्शन हेतु नर्मदा तट स्थित भट्यान ग्राम आते थे। विहिप के दिलीप सकरोदिया ने कहा कि सियाराम बाबा ने अपनी कठोर तपस्या से निमाड़ क्षेत्र को पावन किया है। बाबा के वात्सल्य और प्रेम से अभिभूत होकर सभी वर्ग के भक्त उनसे आशीर्वाद लेने आते थे।भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल अजमेरा,कानू बाबा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ चालक राजेंद्र साद,देवीसिंह बघेल,दीपक ओसवाल,पंडित सुशांत गार्गव,उमा बेसवार,भारती सिंह परिहार,उषा पारीक,एकता मालवीय,विहिप के धर्मेंद्र मसंद,धर्मेंद्रसिंह पंवार,संदीप पंवार,आशीष टांक,सतीश इंगले,कल्याणसिंह तंवर,बिन्नी कपूर,नितिन करड़क,अमित यादव,राजेश पंडित,श्याम पुरोहित सहित गणमान्य नागरिकों ने भी सियाराम बाबा को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन समाजसेवी राजा चौरसिया ने किया।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!