
विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना
पत्रों के नहीं आपत्रों के बनाए जा रहे हैं राशन कार्ड
बदायूं विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील सहसवान में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बिजली विभाग द्वारा कई लोगों के निजी नलकूप से बिजली की सप्लाई काट दी गई है जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही है फसलों को भारी नुकसान हो रहा है लेखपालों द्वारा नाम और अंश सही करने के नाम परवसूली की जा रही है जिसे रोका जाए सप्लाई ऑफिस में पत्रों के नहीं आपत्रों के राशन कार्ड गुपचुप तरीके से सुविधा शुल्क लेकर बनाई जा रहे हैं सप्लाई ऑफिस में प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा खुली मनमानी की जा रही है गरीब लोग राशन कार्ड की ऑनलाइन और सप्लाई ऑफिस में अपना आवेदन जमा कर देते हैं और उन्हें साइट ना चलने का बहाना कर टहल दिया जाता है वही जिसे से साठगांठ हो जाती है उसका राशन कार्ड गुपचुप तरीके से बना दिया जाता है किसानों को समय पर यूरिया खाद समितियां पर उपलब्ध कराया जाए ग्राम इब्राहिम गड़ी में पप्पू के घर से बृजपाल के घर तक सड़क की जिन गांवों में बिजली की केवल पड़ गई है उनमें कैंप लगाकर कनेक्शन कराई जाए उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की गई
इस मौके पर महावीर सिंह रामपाल सिंह नीरज कुमार राजपाल चंद्रसेन नवाब सिंह नाहर सिंह रमेश कुमार रामविलास स्वराज सिंह रोहतास ओमेंद्र सिंह नेकराम सहित मौजूद रहे