
वाराणसी नमो घाट पर काशीवासी देखेंगे अहिल्याबाई की जीवन गाथा
संवाददाता विवेक सिनहा
भारत संवाद न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
दो घंटे में 45 कलाकार देंगे प्रस्तुति
वाराणसी। काशी की आस्था, इतिहास और मोक्ष की नगरी, अब देवी अहिल्याबाई के जीवन की गाथा का साक्षी बनेगी। नमो घाट पर दो घंटे का नाट्य मंचन आयोजित किया जाएगा जिसमें नागपुर से आए 45 कलाकार राष्ट्रसमर्था देवी अहिल्याबाई की पुण्यगाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगे।
नाटक में अहिल्याबाई का बचपन से लेकर महारानी बनने और धर्म की उन्नति में उनके योगदान को दर्शाया जाएगा।महानाट्य का आयोजन महारानी अहिल्याबाई के त्रिशताब्दी जन्म उत्सव के मौके पर विश्व मांगल्य सभा द्वारा काशी में पहली बार किया जा रहा है।
इस नाटक में दर्शकों को भारतीय युद्ध कलाओं के साथ-साथ रानी अहिल्याबाई के जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को जानने का अवसर मिलेगा। नाटक के लिए बाल अहिल्याबाई का किरदार नित्यश्री पांडेय और रानी अहिल्याबाई का किरदार ऐश्वर्या शिंदे ने निभाया है।इस नाटक की पटकथा डॉ. वैशाली जोशी ने लिखी है, जबकि निर्देशन सुबोध सुर्जीकर ने किया है।
कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स इंडिया, रिया सिंघा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। शिवांगी द्विवेदी ने बताया कि इस नाटक में रानी अहिल्याबाई द्वारा काशी में कराए गए कार्यों के साथ-साथ अपने पुत्र को मृत्युदंड देने के बाद के माहौल को भी मंचित किया जाएगा।