
श्याम सखी गौरी साक्षी के मनमोहक भजनों का रसपान करते हुए झूम उठे भक्त
संकट हमारा कोन हरेगा,तुम ना सुनोगे तो कोन सुनेगा, जैसे भक्तिमय भजनों ने बाँधा शमा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/मेला पीरानपीर और शीतला माता जहाँ अपना 118 वाँ वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर होता जा रहा है वहीं य़ह मेला अपनी खूबसूरती और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमौ के लिये भी एक अलग ही पहचान बना चुका है उसी कड़ी मे मेला समिति के द्वारा शनिवार शाम को 6 बजे माँ शीतला माता मंदिर के प्रांगण में अन्नकूट प्रसादी का वितरण कर रात्रि 8 बजे से भगवती जागरण और एक शाम खाटू श्याम के नाम का भक्तिमय कार्यक्रम आयोजन कराया गया और निमाड के ब्रह्मलीन संत सिया राम बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ मे बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाकर और जोत प्रज्वलित कर एवं उनकी आराधना की गई
जिसमें वृंदावन से आई श्याम सखी गोरी-साक्षी के द्वारा माता रानी और बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर पंडाल मे उपस्थिति भक्तों का मनमोह लिया और वह भक्तिमय भजनों पर झूम उठे। श्याम सखी गोरी-साक्षी ने भक्तिमय भजनों का ऐसा समा बाँधा की कड़कड़ाती ठण्ड के बीच मे कोई भी श्रोता अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं था वही बैठे बैठे भजनों का आनन्दमयी रसपान कर झूम रहा था कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा हैं इस गरिमामयी कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेतागण,समाज सेवक,नगर पालिका अधिकारी,कर्मचारी और सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित भक्तों के बीच निर्विघ्न संपन्न कराया गया इसी बीच गो सेवक भी गाय माता की निस्वार्थ सेवा का प्रचार करते हुए देखे गये