
श्रीमती रवि सेवा केंद्र ने केजीएमयू में बांटे कंबल व चाय
राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रदेश भर के मरीज अच्छे इलाज की आस में आते हैं इनमें ज्यादातर गरीब तबके के होते हैं जो महंगे इलाज का बोझ नहीं उठा सकते .मरीज के साथ उसका परिवार भी यहां रहकर अपने मरीज का इलाज करlता है। हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने मरीज व उनके तीमारदार के लिए रैन बसेरा व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी कर रखी है मगर यह न काफी साबित होती है। न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती अपने पति का इलाज कर रही बबीता वार्ड के बाहर ही खुले में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही है .पति का इलाज लगभग एक हफ्ते और चलना है वहीं रामकृष्ण के बच्चे को पीलिया है . अभी NICU में भर्ती है वह भी बाहर ही अपनी पत्नी के साथ पार्क में रहते हैं।
आज श्रीमती रवि चावला कैंसर सेवा केंद्र ,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित कंबल वितरण के लिए जब यहां पहुंचा तो मरीजों के तीमारदारों का दर्द खुलकर सामने आ गया। कंबल लेने की होड़ सी मच गई।इस पर सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने उन लोगों को प्राथमिकता दी जो बुजुर्ग है या जिन महिलाओं के साथ बच्चे हैं क्योंकि ठंड में सबसे ज्यादा बचने की इन्हें जरूरत होती है. लगभग 100 कंबल वितरित किए गए लेकिन जरूरतमंदों की संख्या बढ़ती चली गई। जिन्हें कंबल नहीं मिल पाया उन्होंने बड़ी उम्मीद सेे यही बार-बार पूछा कि ‘दोबारा कंबल बांटने आप कब आएंगे “इस पर श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने उन्हें दिलासा दिया कि उनका सेवा केंद्र मरीजों की सेवा को तत्पर है और जल्दी रह गए लोगों को भी कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसके बाद सेवा केंद्र की टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची जहां मरीज व उनके तीमारदारों को गर्म चाय वितरित की गई। बढ़ती ठंड से बेहाल लोगों को निशुल्क चाय मिलने से उन्हें बहुत राहत भी मिली .संयोजक अमित कुमार ने बताया कि श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र पूरे ठंड के मौसम में निरंतर मरीज व उनके तीमारदारों के लिए गर्म चाय व खाने का सामान उपलब्ध कराएगी।