
शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही इस शिविर का उद्देश्य है-सीएमओ राजेंद्र मिश्रा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शासन के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान नगर में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत प्रदान करना है एवं जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किए गए उन्हें लक्ष्यों के अनुसार लाभ प्रदान किया जाना है। जिस हेतु नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 में आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को शिविर लगाया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला, सीएमओ राजेंद्र मिश्रा ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा शासन की सभी जनकल्याणकारि योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना इस शिविर का उद्देश्य है। इस दौरान विकास आदिवाल, वार्ड पार्षद जय शिंदे,,पार्षद प्रतिनिधि सोनू पेंटर, अजय शिंदे, अभिषेक शिंदे, कलीम खान, राजू राठौर, नफीस पठान, शेख इकबाल, महफूज खान, रमजान भारती, ताहिर बैग, राजकुमार एवं नगर पालिका के अधिकारी /कर्मचारी, और महिला बाल विकास विभाग की वार्ड तीन और चार की कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी देखी गई।