
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर परिषद ने थाने में दिया आवेदन
रिपोर्ट ललित दुबे
ओंकारेश्वर – ( नि प्र )ओंकारेश्वर पवित्र नगरी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन किसी भी प्रकार असुविधा न हो को दृष्ट्रिगत रखते हुयें निकाय अमले द्वारा दिनांक 05. दिसम्बर को जे०पी० चौक से अनाधिकृत तरीके से किये गये अतिक्रमण को हटायें जाने की कार्यवाही की गई,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर परिषद सीएमओ संजय गीते राजस्व निरीक्षक नीरज रावत व उनके टीम द्वारा की गई थी
जिसमें कुछ अनाधिकृत अतिक्रमणकर्ता/दुकानदारों के द्वारा निकाय के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौच की गई एवं निकाय के द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही में जप्त की गई सामग्री जो कि निकाय के शासकीय वाहन ट्रेक्टर ट्राली में रखा गया उसे दादागिरी के साथ वाहन पर चढकर उतार लिया गया। साथ ही निकाय कर्मचारियों को धमकी दि गई कि हम आत्म हत्या कर लेगें और तुमको फसा देंगे इनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है।निकाय कर्मचारी आशिष शर्मा, शजयप्रकाश माहिल्या, मोहनलाल दांगोडे, विनय गांगले, गोविंदा हटवाल, अशौक रील, व अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच कर निकाय के शासकीय वाहन से जप्त सामग्री चढकर निकालनें वाले शंकर पिता स्व. मंगू केवट, मगनबाई पति स्व. मंगू केवट, पूजा पिता हंसा केवट एवं एक अन्य महिला (लड़की) के विरुद्ध नगर परिषद सीएमओ संजय गीते द्वारा थाना मांधाता को ज्ञापन कार्रवाई के लिए सोप गया