E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर परिषद ने थाने में दिया आवेदन 

रिपोर्ट ललित दुबे 

 

ओंकारेश्वर – ( नि प्र )ओंकारेश्वर पवित्र नगरी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन किसी भी प्रकार असुविधा न हो को दृष्ट्रिगत रखते हुयें निकाय अमले द्वारा दिनांक 05. दिसम्बर को जे०पी० चौक से अनाधिकृत तरीके से किये गये अतिक्रमण को हटायें जाने की कार्यवाही की गई,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर परिषद सीएमओ संजय गीते राजस्व निरीक्षक नीरज रावत व उनके टीम द्वारा की गई थी  

जिसमें कुछ अनाधिकृत अतिक्रमणकर्ता/दुकानदारों के द्वारा निकाय के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौच की गई एवं निकाय के द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही में जप्त की गई सामग्री जो कि निकाय के शासकीय वाहन ट्रेक्टर ट्राली में रखा गया उसे दादागिरी के साथ वाहन पर चढकर उतार लिया गया। साथ ही निकाय कर्मचारियों को धमकी दि गई कि हम आत्म हत्या कर लेगें और तुमको फसा देंगे इनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है।निकाय कर्मचारी आशिष शर्मा, शजयप्रकाश माहिल्या, मोहनलाल दांगोडे, विनय गांगले, गोविंदा हटवाल, अशौक रील, व अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच कर निकाय के शासकीय वाहन से जप्त सामग्री चढकर निकालनें वाले शंकर पिता स्व. मंगू केवट, मगनबाई पति स्व. मंगू केवट, पूजा पिता हंसा केवट एवं एक अन्य महिला (लड़की) के विरुद्ध नगर परिषद सीएमओ संजय गीते द्वारा थाना मांधाता को ज्ञापन कार्रवाई के लिए सोप गया

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!