
सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों पर होगी Fir –
शिकायत के बाद निकाय ने की कार्यवाही पर महिला ने खाया जहर
रिपोर्ट ललित दुबे
ओंकारेश्वर – ( नि प्र ) नगर परिषद ओंकारेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद नगर परिषद ओंकारेश्वर सीएमओ संजय गीते के निर्देशन में ग्राम डुहिक्या मे शिकायत क्र 29876449 दिनांक 23 नवम्बर की शिकायत पर अतिक्रमण टीम ने ग्राम में पहुंचकर अतिक्रमण हटाया
इस दौरान अतिक्रमण कर्ता को समझाईश दि गई नही मानने पर हेल्पलाइन में लगी शिकायत पर कार्रवाई की महिला द्वारा जहर खाया जिसे तत्काल ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर रवि वर्मा द्वारा उपचार किया
सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वालों पर होगी Fir – – – –
नगर परिषद ओंकारेश्वर सीएमओ संजय गीते ने कहा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर फर्जी शिकायत करने वाले तथा शिकायत पर निराकरण के बाद हेल्पलाइन को गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सूची तैयार की जा रही है जो आदतन छुट्टी शिकायत करने वाले लोग हैं उनको चिन्हित कर Fir की जाएगी