
संत सियाराम बाबाजी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
विधायक सचिन बिरला पहुंचे भटयाण
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / निमाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत एवं हनुमानजी के परमभक्त सियाराम बाबाजी के दर्शन हेतु विधायक सचिन बिरला शनिवार को नर्मदा तट स्थित ग्राम भटयाण पहुंचे। विधायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बाबाजी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खरगोन जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों की टीम ग्राम भटयाण भेजी है। चिकित्सक बाबाजी के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं और समय-समय पर बाबाजी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि बाबाजी के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है और बाबाजी अपने आश्रम में विश्राम कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बाबाजी को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ लाभ हो एवं बाबाजी भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बाबाजी को निमोनिया की शिकायत होने के बाद सनावद नगर के निजी चिकित्सालय में कुछ दिनों के लिए भर्ती किया गया था। बाबाजी के स्वास्थ्य में सुधार होने पर बाबाजी को चिकित्सालय से छुट्टी मिल गई थी और बाबाजी अपने भटयाण स्थित आश्रम पर लौट गए। बाबाजी के दर्शन हेतु आसपास एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भक्तजन बड़ी संख्या में बाबाजी के दर्शन हेतु भटयाण आ रहे हैं।