
अटल जी एक महान व्यक्तित्व ,दूरदर्शी व सादगी की मिसाल थे उनके जैसे व्यक्ति बिरला ही होते हैं। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। अटल जी की प्रेरणा से ही मेरा राजनीति में आना हुआ। यह बातें श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धर्मार्थ चिकित्सालय के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता ने आज यहां अटल जी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।
स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट अस्पताल में आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण करते हुए उनके जीवन को याद किया गया। अस्पताल के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भी लगभग 60 लोगों का पंजीकरण हुआ. साथ ही कमजोर नजर वालों को निशुल्क चश्मा भी दिए जाएंगे। अमित गुप्ता ने बताया पिछले दो दिन से चल रहे अटल स्वास्थ्य मेले में भी श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट अस्पताल के स्टॉल पर 400 से ज्यादा लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया व बीपी एवं शुगर की जांच करवाई। अस्पताल के वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल बताते हैं कि 12 अक्टूबर 1961 को तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त ने अस्पताल का उद्घाटन किया था .जिसके बाद अटल जी भी कई बार चिकित्सालय आए और यहां मरीजों के हित में किया जा रहे सेवा कार्यों की बहुत प्रशंसा की थी। आज यहां एलोपैथिक, होम्योपैथिक ,महिला रोग विभाग, दंत रोग विभाग, नेत्र विभाग, फिजियोथैरेपी आदि विभागों में मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जाता है .दवाई भी निशुल्क दी जाती है।
आज श्री हरभज रामकृपा देवी ट्रस्ट चिकित्सालय में संपन्न हुए अटल जयंती कार्यक्रम में अस्पताल के समस्त समस्त ट्रस्टी सुशील अग्रवाल ,अरुण गुप्ता ललित गुप्ता ,सिद्धार्थ गुप्ता ,रजत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।