Uncategorized

रबी फसल का रकबा बढ़ाएं और किसानों को नियमित रूप से उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

भारत संवाद न्यूज से- डिवीजन हेड दिनेश यादव

मंडला– सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसानों को नियमित रूप से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। किसानों के लिए किसी भी स्थिति में उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए। उर्वरक के लिए निर्धारित समय से पूर्व आवंटन का प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे किसानों को रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होता रहे। उन्होंने जिले में रबी फसल बुआई का रकबा बढ़ाने को कहा, इसके लिए जिले के किसानों को उन्नत उर्वरक और बीज का वितरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिससे इसका लाभ किसानों को मिल सके। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, विधायक श्री चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम उर्वरक प्रदाय नवाचार के माध्यम से गांव-गांव में जाकर किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक की आपूर्ति की गई है। इससे किसानों को रबी फसल हेतु समय सीमा में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसानों को जैविक फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे किसान अपने खेतों में नवीनतम तकनीकि को अपनाकर फसल का पैदावार बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविर और संगोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर और संगोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। सांसद श्री कुलस्ते ने जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके। उन्होंने किसानों को अनुसंधान केन्द्र प्रोसेसिंग यूनिट क्षेत्र और संपन्न किसानों के खेतों में भ्रमण कराने के निर्देश दिए। जिससे किसान इन क्षेत्रों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आधुनिक पद्धति से खेती कर सकें। सांसद श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित लोकसेवा गारंटी केन्द्रों की कार्य व्यवस्थाओं में सुधार करें। लोकसेवा केन्द्र में आने वाले आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा में जानकारी देना सुनिश्चित करें।
सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में सिचाई का रकबा बढ़ाने और पेयजल समस्याओं का निराकरण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाएं, जिससे किसानों को सिचाई और नागरिकों के लिए पेयजल हेतु पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होता रहे। उन्होंने कहा कि जिले में सिचाई का रकबा बढ़ने से किसान फसलों का उत्पादन बढ़ाएंगे और संपन्न किसान बनेंगे। उन्होंने जिले में कोदो-कुटकी उत्पादन के क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के निर्देश दिए, जिससे दूसरे राज्यों के किसान इन क्षेत्रों का भ्रमण कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। सांसद श्री कुलस्ते ने इस दौरान जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित किसानों को शासन के मापदंड अनुसार निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इन परियोजना में प्रभावित लोगों के नाम, जमीन, मुआवजा तथा महत्व के संबंध में फ्लेक्स या मुनादि के माध्यम से जानकारी देने को कहा। जिससे नागरिकों को बांध की उपयोगिता के संबंध में जानकारी मिल सके। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बांध निर्माण और नहर निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर वसूली की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राज्यमार्ग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए। सड़क निर्माण के दौरान सांकेतिक चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान अनुपयोगी मटेरियल को हटाया जाए, जिससे वाहनों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रूकावट या दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने इस दौरान सड़क निर्माण कार्यों के साथ-साथ पुल-पुलियों का निर्माण, बायपास सड़क निर्माण, ओवर ब्रिज निर्माण, सड़क मरम्मत कार्य इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सड़क निर्माण की गति बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा, जिससे जिले में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा सके। सांसद श्री कुलस्ते ने बैठक में पीएम जनमन योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत बैगा जनजाति परिवारों के लिए आधार कार्ड, जनधन बैंक खाते, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैगा जनजाति के परिवारों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाये। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के प्रगति और निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित योजना तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम संसद सदस्य स्थानीय विकास योजना तथा सीएम राईज स्कूल हेतु भूमि आवंटन योजना के संबंध में समीक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!