
परासिया जनपद के रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की जिसमे सचिब राजकुमार सोनी व सरपंच अरुण नैवेध पे कार्यवाही किया परंतु सरपंच हुआ फरार किंतु सचिव को 12हजार 5सौ रुरिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा इसके पूर्व में भी यही सचिब राजकुमार सोनी धारा ब्यानवे भरस्टाचार में दीघावानी ग्राम पंचायत में निलंबित हुआ था पर कई साल बाद बहाल होकर दोबारा से सचिब पद पे कार्यरत हुआ परन्तु आज फिर रावनवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच निहाज खान ने लोकायुक्त से शिकायत किया तो लोकायुक्त ने घेराबंदी करते आज 12हजार 5सौ रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जिसमे सचिव को हिरासत में लिया व सरपंच को फरार बताया लगातार जिले छिंदवाड़ा में कई कार्यवाही होने के बाद भी रिश्वत की लेन देन रुक नही रही पर लोकायुक्त ने भी ताबड़तोड़ कार्यवाही करते ऐसे रिश्वत खोरो पे कार्यवाही करने की प्रण किया है।