
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
**राष्ट्रीय स्तर पर सनावद, खरगोन के समय संदेश कुमार जैन ने जीता कांस्य पदक**
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
**पुणे, महाराष्ट्र** – खरगोन जिले के सनावद के युवा पावरलिफ्टर समय कुमार जैन ने हाल ही में पुणे में आयोजित *UPI नेशनल्स* और *WRPF एशियन क्वालिफायर्स* में शानदार प्रदर्शन कर जूनियर 83 किलोग्राम श्रेणी में डेडलिफ्ट में कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ समय WRPF एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की ओर बढ़ रहे हैं,
जो फरवरी 2025 में सूरत, गुजरात में आयोजित होने वाली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का यह मौका समय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
सनावद के इस होनहार खिलाड़ी की यह सफलता न केवल उनके खेल करियर में एक बड़ा मुकाम है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है।