Uncategorized

पुलिस उप महानिरीक्षक, बालाघाट रेंज बालाघाट श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव (भापुसे) द्वारा किया गया जिले का वार्षिक निरीक्षण, इस दौरान दिये महत्वपूर्ण निर्देश

मंडला- उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ जिलों का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया जाता है जिसके तारतम्य में दिनांक 29 एवं 30/11/2024 को वार्षिक निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक, बालाघाट रेंज बालाघाट श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव (भापुसे) द्वारा किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया व अपराधों की समीक्षा कर, कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के संधारण पंजियों की जांच कर उनसे अपने कर्तव्यों से जुड़े प्रश्न किये गये जिनके संतोषजनक उत्तर मिलने पर प्रोत्साहित करते हुये अपनी सर्वोच्च कार्यकुशलता का परिचय देकर निष्ठा से कार्य करने हेतु उचित दिशानिर्देश भी दिये गये। कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात लाईन परिसर, पुलिस वेलफेयर कैंटीन, ड्रोन संचालन एवं पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर जिला के अलग-अलग थानों में पहुँचकर थाना का निरीक्षण कर अपराध निकाल, थाना एवं परिसर की साफ सफाई, रिकार्ड के संधारण व व्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। आज दिनाँक को पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड पर परेड का निरीक्षण व क्राईम सीन में सर्च करने वाले डॉग की डॉग हैंडलर द्वारा कराई गयी ड्रिल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हेतु पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्या व सुझावों को सुना गया व समस्याओं के त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही उप महानिरीक्षक द्वारा *”स्वस्थ दिनचर्या, विभिन्न सायबर अपराधों के प्रति स्वयं व जनसामान्य में जागरूकता एवं पुलिस की समाज में उत्कृष्ट छबि”* हेतु प्रोत्साहित किया गया। डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से नए कानूनों की जानकारी रखने और डिजिटल अरेस्ट के मामलों में सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम जनता को भी इस विषय में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस लाईन स्थित सभागार भवन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बैठक आयोजित की गई जहां पर सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया जाकर शीघ्रता से अपराधों/शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र मंडला के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर जिले के पुलिस बल द्वारा की गई उन्नत परेड एवं पुलिस बैंण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की गई। वाहनों के निरीक्षण के दौरान समस्त चालकों को उनके द्वारा किये जा रहे वाहनों के उचित रखरखाव हेतु प्रशंसा करते हुए उचित इनाम दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी कार्यालय, थाना बिछिया, थाना कोतवाली आदि का भी भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इसी प्रकार रक्षित केन्द्र मंडला में संचालित दिशा-लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया एवं अध्ययनरत् प्रतिभागियों से परीक्षा की तैयारी में सहायक लर्निंग सेंटर की उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी,वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ अमित वर्मा, सभी अनुविभाग के पुलिस अधिकारी, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, सूबेदार एवं थानों से आए पुलिस बल सहित पुलिस लाईन व कार्यालय का बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!