Uncategorized

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से एनएच-30 से कन्हारी कला तक आवागमन आसान हुआ

भारत संवाद न्यूज से- डिवीजन हेड दिनेश यादव

मंडला- आपको बता दें की- महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मंडला के द्वारा 337 लाख 87 हजार की लागत से एनएच-30 से कन्हारी कला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इससे ग्राम कन्हारी कला तक आने जाने के लिए नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण एनएच-30 रोड से ग्राम कन्हारी कला तक दूरी 5.8 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा किया गया है। आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क मार्ग में पड़ने वाले नालों में पुलिया निर्माण भी किया गया है। छोटी पहाड़ी को पार करते हुए घुमावदार रास्ते बनाए गए हैं। सड़क मार्ग में जगह-जगह पर सांकेतिक चिन्ह भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से ग्राम कन्हारी कला, ग्राम बुधनवारा, झुलुप, खुरूद और उमरिया एनएच-30 से जुड़ गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन ग्रामों के छात्र छात्राओं और नागरिकों के लिए आवागमन बेहद आसान हो गई है। श्री शिवानंद धुर्वे ने बताया कि पहले कच्ची सड़क होने के कारण नागरिकों को आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी, बरसात के मौसम में आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से एनएच-30 से कन्हारी कला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण हुआ है, तब से नागरिकों का सड़क परिवहन सरल हो गया है। उन्होंने बताया कि अब स्कूली बच्चे भी रोजाना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क से स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क बन जाने पर सभी नागरिक बहुत प्रसन्न हैं। श्री रमेश सिंह मरकाम ने बताया कि पहले ग्राम कन्हारी कला से एनएच-30 तक परिवहन के लिए कच्चा सड़क मार्ग था। इसलिए नागरिकों को साप्ताहिक हाट-बाजार, अस्पताल, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मुख्यालय तक आने जाने में बहुत कठिनाई होती थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से अब ग्राम कन्हारी कला, बुधनवारा, झुलुप, खुरूद और उमरिया के नागरिक सरलता से आवागमन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण होने से इन गावों तक जननी एक्सप्रेस वाहन सहित अन्य वाहन भी आसानी से आ जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने सभी नागरिकों का रोजाना का सफर सरल कर दिया है। सभी नागरिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मिली आवागमन की सुविधा से बहुत प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!