न्यूटाउन से गिरफ्तार किये गये अवामी लीग के चार नेता
कौशिक नाग-कोलकाता न्यूटाउन से गिरफ्तार किये गये अवामी लीग के चार नेता बांग्लादेश से शेख हसीना की तख्तापलट के बाद वहां से भागकर भारत आये बांग्लादेश के सिलहट जिले के अवामी लीग के छह नेताओं पर शिलांग में रहने के दौरान सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले की जांच करते हुए शिलांग पुलिस ने आरोपियों की तलाशी करते हुए न्यूटाउन पहुंची. आरोपियों में चार लोगों को विधाननगर पुलिस कमिश्रनेट की मदद से न्यूटाउन में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. बाद में उसी रात उन्हें मेघालय की राजधानी शिलांग के लिए ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में सिलहट जिला आवामी लीग के महासचिव एडवोकेट नासिरुद्दीन खान, सिलहट मेट्रोपॉलिटन युवा लीग के अध्यक्ष आलम खान मुक्ति, उपाध्यक्ष रिपन और सदस्य अहमद जुयेल है. इसके अलावा बाकी फरार दो आरोपियों में सिलहट डिस्ट्रिक्ट वालंटियर लीग के अध्यक्ष अफसर अजीज और महासचिव देबांशु दाश मिठु है.
बांग्लादेश में बिगड़े माहौल के बाद शेख हसीना के फरार होने के बाद जनता के डर से आवामी लीग के छह नेता भी अपना देश छोड़कर भारत में आ गये, लेकिन शिलांग में छिपने के दौरान ही वहां रहते समय सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में इन छह लोगों पर आरोप लगा. इसके बाद शिलांग की पुलिस से बचने के लिए भाग कर न्यूटाउन में आकर छुपे हुए थे.